नई दिल्ली /U19 एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। टूर्नामेंट के सबसे बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच दुबई की ICC एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
यूएई के खिलाफ भारत की धमाकेदार शुरुआत
यूएई के खिलाफ भारत की धमाकेदार शुरुआत
भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 199 रन पर सिमट गई। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने महज 95 गेंदों में 171 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। वैभव के इस प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।
भारत-पाकिस्तान मैच का समय और वेन्यू
भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला 14 दिसंबर 2025, ICC एकेडमी ग्राउंड, दुबई मैच शुरू: सुबह 10:30 बजे भारतीय समय टॉस: सुबह 10:00 बजेभारतीय टीम की कप्तानी आयुष महात्रे कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में है। U19 स्तर पर भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले हमेशा रोमांच और दबाव से भरे रहते हैं।
कहां देखें लाइव मैच?
क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध रहेगी। दर्शक अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर आसानी से यह मुकाबला देख सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वाड पर एक नजर
दोनों टीमों के स्क्वाड पर एक नजर
भारतीय U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे कप्तान, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू विकेटकीपर, हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल।
पाकिस्तान U19 टीम:
उस्मान खान, फरहान यूसुफ कप्तान, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर विकेटकीपर, मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन।
भारत की जीत से बढ़ा आत्मविश्वास
यूएई के खिलाफ शानदार जीत ने भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा कर दिया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग-तीनों विभागों में भारत का प्रदर्शन संतुलित नजर आया। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
