Netflix पर रिलीज होते ही नंबर-1 बनी 6 एपिसोड की ये सीरीज, कॉमेडी-ड्रामा के साथ दिल छू लेने वाली कहानी


नई दिल्ली/ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने बीते कुछ सालों में मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। अब दर्शकों को अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए थिएटर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। Netflix जैसे प्लेटफॉर्म हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करते हैं, जिनमें से कुछ कंटेंट ऐसा होता है जो रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना लेता है।ऐसी ही एक नई वेब सीरीज ने इन दिनों Netflix पर धूम मचा रखी है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस 6 एपिसोड की सीरीज ने आते ही ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। कम एपिसोड, दमदार कहानी और कॉमेडी-ड्रामा का बेहतरीन बैलेंस इसे बाकी कंटेंट से अलग बनाता है।

रिलीज होते ही क्यों छा गई यह सीरीज?
आज के समय में दर्शक लंबी-लंबी सीरीज से थोड़ा बोर हो चुके हैं। ऐसे में 6 एपिसोड की यह सीरीज उन्हें एक परफेक्ट बिंज-वॉच ऑप्शन देती है। कहानी न तो बेवजह खिंची हुई है और न ही जरूरत से ज्यादा भारी। यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में यह Netflix की Top Trending Series की लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंच गई। दर्शकों को इसमें कॉमेडी, इमोशन और रियल लाइफ स्ट्रगल का ऐसा मिक्स देखने को मिल रहा है, जिससे वे खुद को जोड़ पा रहे हैं।

क्या है इस वेब सीरीज की कहानी?
इस सीरीज की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी टूटने की कगार पर है। उसकी और उसकी पत्नी के बीच तलाक का सबसे बड़ा कारण पिता बनने को लेकर मतभेद है। लड़का पिता बनना चाहता है, जबकि उसकी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं होती। कई कोशिशों के बाद भी जब दोनों के बीच सहमति नहीं बनती, तो आखिरकार उनका तलाक हो जाता है। तलाक के बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है। हालात ऐसे बनते हैं कि उस युवक के अंदर सिंगल फादर बनने की इच्छा जाग उठती है।

जिम्मेदार बनने की जद्दोजहद
यह कहानी सिर्फ पिता बनने की चाहत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि एक गैर-जिम्मेदार इंसान के लिए जिम्मेदारी उठाना कितना मुश्किल हो सकता है। सीरीज का हीरो खुद मानता है कि वह जिंदगी को हल्के में लेने वाला इंसान रहा है।अब सवाल यह है कि क्या वह वाकई एक अच्छा सिंगल फादर बन पाएगा? क्या वह अपनी आदतों को बदल पाएगा? और क्या समाज, परिवार और खुद से चल रही उसकी लड़ाई में वह टिक पाएगा? इन सभी सवालों के जवाब सीरीज के हर एपिसोड में धीरे-धीरे सामने आते हैं।

कॉमेडी के साथ इमोशन का तड़का
इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका नेचुरल ह्यूमर है। कहानी में कई ऐसे सीन हैं जो आपको हंसाएंगे, लेकिन उसी पल कुछ दृश्य ऐसे भी आते हैं जो भावुक कर देते हैं। यही कॉमेडी और ड्रामा का संतुलन दर्शकों को बांधे रखता है। डायलॉग्स सरल हैं, किरदार असली लगते हैं और सिचुएशन्स रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई महसूस होती हैं। यही वजह है कि दर्शक इसे रियल और रिलेटेबल बता रहे हैं।

कम एपिसोड, ज्यादा असर
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ऐसी सीरीज पसंद करते हैं, जिन्हें कम समय में देखा जा सके। 6 एपिसोड की यह सीरीज बिना वक्त बर्बाद किए सीधे कहानी पर आती है और हर एपिसोड में कुछ नया देती है। हर एपिसोड खत्म होने के बाद अगला देखने की उत्सुकता बनी रहती है, जो किसी भी अच्छी सीरीज की पहचान होती है। क्यों देखनी चाहिए यह सीरीज? अगर आप- हल्की-फुल्की लेकिन अर्थपूर्ण कहानी पसंद करते हैं कॉमेडी के साथ इमोशनल ड्रामा देखना चाहते हैं कम एपिसोड वाली बिंज-वॉच सीरीज ढूंढ रहे हैं रिलेशनशिप और पेरेंटहुड जैसे विषयों में दिलचस्पी रखते है तो यह वेब सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।