टेस्‍ट खबर – Embed Code

श्रमवीरों की मेहनत से ही विकास की मजबूत नींव रखी जाती है। उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने ‘श्रमणा’ पहल शुरू की है और नए श्रम कानूनों को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत 7,227 श्रमिक भाई-बहनों के खातों में ₹160 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का धन्यवाद, जिन्होंने श्रमिकों के लिए ₹5 लाख तक आयुष्मान बीमा को इस योजना में जोड़ा है। गर्भवती बहनों को काम पर न जाना पड़े, इसके लिए ₹16,000 की आर्थिक राशि देने का भी प्लान है।

https://www.youtube.com/watch?v=c6yqhK6ZjF8