जनवरी में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं भारत की ये जगहें पार्टनर के साथ करें नए साल की हसीन शुरुआत नहीं करेगा लौटने का मन

नई दिल्ली । सर्दियों के बीच जनवरी का महीना ट्रैवल के लिहाज से सबसे खास माना जाता है। न ज्यादा भीड़ न उमस और न ही तेज गर्मी इस मौसम में भारत की पहाड़ों से लेकर समुद्र और रेगिस्तान तक की जगहें बेहद सुकूनभरा अनुभव देती हैं। यही वजह है कि कपल्स के लिए यह समय रोमांटिक ट्रिप प्लान करने के लिए आदर्श माना जाता है।

दार्जिलिंग पहाड़ों की रानी में रोमांस

दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी यूं ही नहीं कहा जाता। जनवरी में यहां की ठंडी हवा चाय के बागान और कंचनजंघा की बर्फीली चोटियां ट्रिप को यादगार बना देती हैं। कपल्स के लिए यह जगह हनीमून और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए शानदार है। करीब पांच दिन के ट्रिप में यहां 18 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।

लक्षद्वीपसाफ समंदर और सुकून

अगर गोवा की भीड़ से बोर हो चुके हैं तो लक्षद्वीप एक बेहतरीन विकल्प है। भारत के सबसे साफ और खूबसूरत समुद्र तटों में गिना जाने वाला यह डेस्टिनेशन कपल्स के लिए परफेक्ट है। लगभग 35 हजार रुपये के बजट में आप यहां नीले समंदर और शांत माहौल का आनंद ले सकते हैं।

युस्मार्ग घाटी कश्मीर की अनछुई खूबसूरती

जम्मू-कश्मीर की युस्मार्ग घाटी भारत की सबसे हसीन जगहों में शामिल है। ऊंचे पहाड़ हरे-भरे घास के मैदान घने जंगल और झील-झरने इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। जनवरी में यहां की प्राकृतिक सुंदरता कपल्स को रोमांटिक एहसास देती है।

संगला: बर्फबारी के बीच सुकून

अगर मनाली-कुल्लू से हटकर कुछ नया देखना चाहते हैं तो हिमाचल की संगला घाटी का रुख करें। करीब 9 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह जनवरी में बर्फबारी के लिए जानी जाती है। बर्फ से ढके पहाड़ और शांत माहौल कपल्स के लिए किसी सपने से कम नहीं।

बीकानेर रेगिस्तान में शाही एहसास

राजस्थान का बीकानेर सुनहरे रेगिस्तान और शाही विरासत के लिए मशहूर है। जनवरी के मौसम में यहां की ठंडक और ऐतिहासिक इमारतें ट्रिप को खास बना देती हैं। कपल्स यहां श्री करणी माता मंदिर जैन मंदिर बीकानेर किला लालगढ़ महल और देवीकुंड जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप नए साल की शुरुआत पार्टनर के साथ यादगार बनाना चाहते हैं तो जनवरी में भारत की ये जगहें आपके लिए परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन साबित हो सकती हैं।