नई दिल्ली / गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको दार्जिलिंग जरूर जाना चाहिए .ये शहर औऱ यहां पर मौजूद एक से बढ़कर एक खूबसूरत स्थल आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे
दार्जिलिंग में घूमने के लिए शानदार जगहें
आप दार्जिलिंग जाएं तो नाइटेंगल पार्क जरूर जाएं. पर्यटक यहां से कंचनजंगा पर्वतमाला के भव्य दृश्य को देख सकते हैं. यहां पर आकर आप प्रकृति का आनंद आराम से ले सकते हैं.घूम रॉक दार्जिलिंग का सबसे आकर्षक व्यू प्वाइंट है. इस जगह से बालसान घाटी नजर आती है. अगर आप दार्जिलिंग की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो घूम रॉक जरूर जाइए .बतासिया लूप नहीं घूमा तो फिर दार्जिलिंग में मानो कुछ भी नहीं घुमा. यह एक रेलवे ट्रैक में बड़ी लूप है, जिसमें एक रनिंग टॉय ट्रेन 360 डिग्री पर घूमती है.
दार्जिलिंग की खूबसूरती देखने का इससे बेहतर तरीका और हो ही नहीं सकता. इस जगह को घूमने का सबसे अच्छा मौका अप्रैल से लेकर जून के महीना के बीच होता है.क्योंकि देश में जब खूब गर्मी पड़ती है तब दार्जिलिंग का तापमान काफी कम होता है.दार्जिलिंग के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है विक्टोरिया वॉटरफॉल. यहां पर्यटकों को चारों ओर प्रकृति के खूबसूरत नजारे ही नजर आएंगे.
दार्जिलिंग में टाइगर हिल घूमने की सबसे खूबसूरत जगह है. 8442 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये जगह आपका मन मोह लेगी. बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां पर्यटकों को खूब लुभाती है.वहीं आप यहां से कंचनजंगा का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. यहां आने वाले पर्यटक खासकर यहां का सूर्योदय देखने के लिए सुबह 4 बजे से ही इकट्ठा होते हैं.सेंथल झील दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है. इस जगह पर लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यहां पर शांति और सुकून इस कदर है कि एक बार आने के बाद यहां से आपका जाने का मन ही नहीं करेगा.वहीं रॉक गार्डन भी बहुत ही सुंदर जगह है. ये गार्डन पहाड़ों और चट्टानों को काटकर बनाया गया है, तो अगर आप कभी दार्जिलिंग जाते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं.
