48 गेंद पर शतक, 16 चौके और 1 छक्का: यशस्वी जायसवाल ने टी20 टीम में जगह के लिए ठोका दावा


नई दिल्‍ली । भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद पर शतक ठोकते हुए 50 गेंद में 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़कर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दिखाई।

जायसवाल की तूफानी पारी के दम पर मुंबई टीम ने 235 रन के विशाल लक्ष्य को 4 विकेट से 15 गेंद पहले ही पूरा कर लिया। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ भारतीय टी20 टीम में जगह के लिए मजबूत दावा भी पेश किया।

पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने केवल 37 गेंद में 88 रन की साझेदारी कर मुकाबले का पासा पलट दिया। सरफराज ने 25 गेंद में 64 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

जायसवाल के शतक ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए चिंता बढ़ा दी है। गिल पिछले 15 टी20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। यदि जायसवाल का यह प्रदर्शन जारी रहा, तो गिल को ओपनिंग में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। वहीं, गिल को ऋषभ सैमसन से भी खतरा है, जो अपने प्रदर्शन के दम पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की स्थिति में हैं।