नई दिल्ली । कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का प्रीमियर लंबे समय से चर्चा में थाऔर अब जब यह सिनेमाघरों में पहुंची हैदर्शकों ने अपनी राय साझा करनी शुरू कर दी है। कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म में हीरा वरीनात्रिधा चौधरीपारुल गुलाटीआयशा खानऔर मनजोत सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर से कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर हैजो दर्शकों को एक हल्के-फुल्के मनोरंजन का वादा करता है।
फिल्म की कहानी
किस किसको प्यार करूं 2 2015 में आई कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं का सीक्वल हैहालांकि दोनों फिल्मों के बीच कोई खास लिंक नहीं है। फिल्म की कहानी मोहन कपिल शर्मा के इर्द-गिर्द घूमती हैजो एक हिंदू लड़का है और अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड सानिया हीरा वरीना से शादी करता है। लेकिन कहानी में कई ट्विस्ट्स आते हैंजिसके कारण मोहन को तीन और शादियां करनी पड़ती हैंऔर वो भी अलग-अलग धर्म की लड़कियों से। इस तरह फिल्म में ड्रामारोमांस और कॉमेडी का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है।
नकारात्मक रिव्यू
फिल्म का अंदाज
कुछ दर्शकों ने इसे कपिल शर्मा के शो जैसा अनुभव बतायाजिसमें हर संवाद और हर सीन में उनकी कॉमेडी स्टाइल देखने को मिलती है। कपिल के फैंस के लिए यह फिल्म एक अच्छे कॉमेडी अनुभव की तरह हो सकती हैलेकिन कुछ दर्शकों के लिए यह फिल्म सिर्फ सामान्य मनोरंजन से ज्यादा कुछ नहीं है।
किस किसको प्यार करूं 2 को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर आप कपिल शर्मा के फैन हैं और उनकी कॉमेडी स्टाइल को पसंद करते हैंतो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। लेकिन यदि आप कुछ नया और गहरा देखना चाहते हैंतो शायद यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगी। हालांकियह एक हल्की-फुल्की मनोरंजन फिल्म हैजो कुछ दर्शकों को मनोरंजन का अच्छा अनुभव दे सकती है।
