वीडियो में रेखा के चेहरे के भाव लचक और अनोखी अदाएं साफ नजर आ रही हैं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर रेखा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “71 की उम्र में 17 साल की हीरोइन को टक्कर दे रही हैं ” जबकि दूसरे यूजर ने कहा “रेखा जी आज की हीरोइनों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।” कुछ और यूजर्स ने तो यह भी कहा कि रेखा की खूबसूरती के आगे सभी फीकी पड़ जाती हैं और उन्हें ‘लिजेंड’ करार दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रेखा को आखिरी बार 2014 में सुपर नानी फिल्म में देखा गया था जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई लेकिन रेखा के अभिनय को सराहा गया। इसके अलावा रेखा को कई टीवी शोज और इवेंट्स में भी देखा गया है जहाँ वह अपनी अनोखी मौजूदगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
रेखा का यह नया डांस वीडियो उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक शानदार ट्रिब्युट है जो यह साबित करता है कि उम्र केवल एक संख्या है और असली खूबसूरती और टैलेंट कभी नहीं घटते।
