रंजीत के इस वीडियो में वह Fa9la गाने पर अपने खास अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रंजीत ने लिखा “लड़कियां तो मुझे नचाती ही रहती हैं। अब देखो मेरी 6 साल की पोती दीया ने क्रेजी बनाकर अपने जन्मदिन पर डांस कराया और मुझे पसंद आया। आप लोग भी बच्चों के साथ ऐसा ही करो- फिट रहोगे।”
रंजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स ने रंजीत के लुक और डांस की सराहना की और उन्हें असली स्टार बताया। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में यह भी कहा कि रंजीत अपने दौर के ‘फिल्मी रहमान डकैत’ थे और अब उनके डांस स्टेप्स भी उतने ही पॉपुलर हो रहे हैं। रंजीत का यह वीडियो साबित करता है कि उम्र केवल एक संख्या है और खुद को एंटरटेन करने का तरीका कभी पुराना नहीं होता। इस वीडियो से एक बार फिर यह भी दिखा कि रंजीत अब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा हैं।
