नई दिल्ली /विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला भारतीय कप्तान केएल राहुल के लिए फायदेमंद साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम 270 रन पर सिमट गई जिसके बाद भारत ने लक्ष्य को 40वें ओवर में ही हासिल कर लिया। अंत में विराट कोहली ने लुंगी एनगिडी की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका 270 पर ढेर – कुलदीप और कृष्णा का कहर
मेहमान टीम की ओर से सबसे बड़ा योगदान क्विंटन डी कॉक का रहा, जिन्होंने शानदार शतक लगाया। अन्य बल्लेबाजों में- टेम्बा बावुमा – 48, डेवाल्ड ब्रेविस – 29, मैथ्यू ब्रीट्ज़की -24
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर प्रोटियाज़ खेमे की कमर तोड़ दी। जायसवाल का पहला वनडे शतक, रोहित–जायसवाल की 155 रन की साझेदारी 271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले ओवर में ही 8 रन जोड़ दिए और फिर 155 रन की विशाल साझेदारी कर दी। रोहित शर्मा -75 रन सीरीज की दूसरी फिफ्टी यशस्वी जायसवाल -नाबाद शतक, करियर का पहला ODI सेंचुरी रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने खेल का रुख और तेज़ कर दिया। कोहली की आग: 40 गेंदों में फिफ्टी, करियर की 76वीं अर्धशतक 39वें ओवर में ओटनील बार्टमैन की गेंद पर लगातार बाउंड्री लगाते हुए विराट कोहली ने केवल 40 गेंदों में अपनी 76वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। उसी ओवर में जायसवाल–कोहली की साझेदारी ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। 40वें ओवर में दोनों ने लक्ष्य हासिल कर भारत को शानदार जीत दिलाई।
रोहित शर्मा के 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे
रोहित शर्मा के 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे
इस मैच में रोहित शर्मा ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे हो गए, और वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली और राहुल द्रविड़ हासिल कर चुके हैं।
सीरीज का हाल:
भारत ने वनडे जीता, साउथ अफ्रीका ने टेस्ट वनडे सीरीज: भारत 2-1 टेस्ट सीरीज: साउथ अफ्रीका 2-0 T20 सीरीज 5 मैच: 9 दिसंबर से शुरू दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे 359 रन का लक्ष्य चेज कर जीता था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम कर ली।
