बिग बॉस 19: गौरव खन्ना बने विनर
सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ। इस सीजन ने शुरुआत से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। टॉप 5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक शामिल रहे। कड़ी टक्कर के बाद गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की। सीजन की शुरुआत से ही उन्हें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। उनकी स्ट्रैटेजी, शांत स्वभाव और टास्क में निरंतरता ने उन्हें विजेता बनाया।
राइज एंड फॉल: अर्जुन बिजलानी की जीत
बिजनेस पर्सनैलिटी अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किया गया रियलिटी शो राइज एंड फॉल भी साल 2025 का चर्चित शो रहा। यह शो एमएक्स प्लेयर और सोनी चैनल पर प्रसारित हुआ। टीवी के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने इस शो में शानदार प्रदर्शन करते हुए विनर का खिताब जीता। शो को खासतौर पर इसकी यूनिक कॉन्सेप्ट और माइंड गेम्स के लिए सराहा गया। टीवी के साथ-साथ ओटीटी दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया।
पति पत्नी और पंगा: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी अव्वल कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा इस साल कपल-बेस्ड रियलिटी शोज में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।यह शो 2 अगस्त 2025 से 16 नवंबर 2025 तक चला। शो में जोड़ियों के बीच समझ, भरोसे और तालमेल की परीक्षा ली गई।अंत में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शानदार तालमेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। दर्शकों ने इस जोड़ी की ईमानदारी और मजबूत बॉन्ड को खूब सराहा। द ट्रेटर्स: उर्फी जावेद और निकिता लूथर की शानदार जीत अमेजन प्राइम वीडियो पर आए रियलिटी शो द ट्रेटर्स को करण जौहर ने होस्ट किया। यह शो अपने सस्पेंस और माइंड गेम्स के लिए काफी चर्चा में रहा।
शो की विनर जोड़ी बनी उर्फी जावेद और निकिता लूथर। दोनों ने फिनाले में ट्रेटर पूरब झा को मात दी और 70 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की। उर्फी की स्ट्रैटेजी और निकिता की सूझबूझ ने इस जीत को यादगार बना दिया। Year Ender 2025: रियलिटी शोज का सुनहरा सालसाल 2025 में टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रियलिटी शोज का दबदबा साफ नजर आया। बिग बॉस 19 से लेकर द ट्रेटर्स तक, हर शो ने दर्शकों को अलग-अलग अंदाज़ में एंटरटेन किया।अब देखना दिलचस्प होगा कि साल 2026 में कौन-से नए चेहरे और कौन-से पुराने सितारे रियलिटी शोज के मंच पर बाज़ी मारते हैं।
