क्रिसमस पार्टी में बिना मेकअप भी दमकेगा चेहरा, अपनाएं ये 5 आसान और असरदार स्किन केयर टिप्स


नई दिल्ली । क्रिसमस का त्योहार आते ही ऑफिस पार्टियों और गेट-टुगेदर का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस मौके पर हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग फ्रेश और कॉन्फिडेंट नजर आए। खूबसूरत ड्रेस और हल्का-फुल्का मेकअप जरूर आपकी पर्सनैलिटी को निखारता है लेकिन अगर स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो तो लुक अपने आप खास बन जाता है। कई बार लोग पार्टी से ठीक पहले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट पर भरोसा करने लगते हैं लेकिन इसका असर हमेशा वैसा नहीं होता जैसा उम्मीद की जाती है।

असल में स्किन की चमक धीरे-धीरे कम होने के पीछे बढ़ती उम्र प्रदूषण तनाव और गलत लाइफस्टाइल बड़ी वजह होते हैं। ऐसे में अगर समय रहते सही स्किन केयर रूटीन अपनाया जाए तो बिना मेकअप भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाया जा सकता है। आइए जानते हैं 5 ऐसी आसान और असरदार स्किन केयर टिप्स जिन्हें अपनाकर आप ऑफिस क्रिसमस पार्टी में सबका ध्यान खींच सकती हैं।

रोजाना फेस क्लीनिंग है सबसे जरूरी

स्किन केयर की शुरुआत हमेशा चेहरे की सही सफाई से होती है। दिनभर बाहर रहने के कारण चेहरे पर धूल मिट्टी पसीना और प्रदूषण की परत जम जाती है जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए दिन में कम से कम दो बार सुबह और रात माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करना जरूरी है। इससे स्किन न सिर्फ साफ रहती है बल्कि फ्रेश और हेल्दी भी नजर आती है।

सीरम से मिलेगी नमी और चमक

फेस सीरम स्किन के लिए किसी बूस्टर से कम नहीं होता। यह त्वचा की गहराई तक जाकर नमी पहुंचाता है और फाइन लाइन्स व डलनेस को कम करने में मदद करता है। फेस वॉश के बाद कुछ बूंदें सीरम की लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। सुबह और रात दोनों समय सीरम लगाने से स्किन ज्यादा सॉफ्ट स्मूद और ग्लोइंग दिखाई देती है।

सनस्क्रीन को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

अक्सर लोग सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना छोड़ देते हैं जबकि यह सालभर जरूरी होती है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणें स्किन को टैनिंग पिगमेंटेशन और समय से पहले झुर्रियों का शिकार बना सकती हैं। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह आपकी स्किन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसका नेचुरल ग्लो भी बरकरार रखती है।

हल्दी-बेसन का देसी फेस पैक अपनाएं

नेचुरल निखार के लिए घरेलू नुस्खे आज भी सबसे असरदार माने जाते हैं। हफ्ते में दो बार हल्दी और बेसन का फेस पैक लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और डेड स्किन निकल जाती है। इसमें गुलाब जल या दूध मिलाकर लगाने से स्किन को अतिरिक्त पोषण मिलता है और चेहरा तुरंत फ्रेश दिखने लगता है।

 नाइट क्रीम से पाएं ओवरनाइट ग्लो.

रात के समय हमारी स्किन खुद को रिपेयर करती है। ऐसे में सोने से पहले नाइट क्रीम लगाना बेहद फायदेमंद होता है। नाइट क्रीम स्किन को पोषण देती है ड्रायनेस दूर करती है और सुबह उठने पर चेहरा ज्यादा मुलायम और चमकदार नजर आता है। इसे रोजाना की आदत बनाना आपकी स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। अगर आप इन 5 आसान लेकिन असरदार स्किन केयर टिप्स को अभी से अपनी डेली रूटीन में शामिल कर लें तो ऑफिस क्रिसमस पार्टी में बिना ज्यादा मेकअप के भी नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।